लिंग से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


लिंग (Gender) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(81) बाल का स्त्रीलिंग है?
(A) बालिका
(B) वाटिका
(C) बाला
(D) बलि
उत्तर- (C)

(82) पुल्लिंग स्त्रीलिंग के जोड़ो मै कोन-सा सही नहीं है?
(A) बालक बलिका
(B) माली मालिनी
(C) गूंगा गूंगी
(D) नर नारी
उत्तर- (B)

(83) पुल्लिंग स्त्रीलिंग के जोड़ो मै कोन-सा सही नहीं है?
(A) भगवान भागवंती
(B) गधा गधी
(C) देव देवी
(D) नाला नाली
उत्तर- (A)

(84) डॉक्टर शब्द आता है?
(A) स्त्रीलिंग रूप में
(B) पुल्लिंग रूप में
(C) दोनों में समान रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

(85) राष्ट्रपति शब्द है?
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

(86) स्त्रीलिंग तथा पुल्लिंग में एक समान रहता है?
(A) चिड़ा
(B) पिता
(C) प्रधानमंत्री
(D) गधा
उत्तर- (C)

(87) सदैव पुल्लिंग में प्रयोग किए जाने वाले शब्द हैं?
(A) मोर
(B) सांप
(C) भालू
(D) कुत्ता
उत्तर- (C)

(88) जिन शब्दों के अंत में ‘इका’ होता है वे सदा होते हैं?
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नित्य पुल्लिंग
(D) नित्य स्त्रीलिंग
उत्तर- (B)

(89) प्राणियों के समुदाय वाचक नाम व्यवहार के अनुसार कैसे होते हैं?
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) दोनो
(D) कोई नहीं
उत्तर- (C)

(90) जिन भाववाचक संज्ञाओं के अंत मे न, अव, पन, पा होता है, उन्हें कहते हैं?
(A) नपुसकलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) पुल्लिंग
(D) सभी
उत्तर- (C)